हापुड़, मई 10 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में कार की चपेट में आकर महिला व उसका दो वर्षीय पुत्र घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी अजीम ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपनी पत्नी रेशमा दो वर्षीय पुत्र समीर के साथ बाजार से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह गली नंबर पांच के पास पहुंचे तो बुलंदशहर रोड चुंगी की तरफ से आ रही कार चालक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी पत्नी व उनका पुत्र घायल हो गए। मौके पर सैंकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिन्हें देख कार चालक कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे औ...