हापुड़, फरवरी 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम पूठा हुसैनपुर निवासी रामभूल ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का लडका अमित 1 फरवरी की शाम को बाइक पर सवार होकर हापुड़ से अपनी ससुराल ग्राम अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ रोड पर सुप्रीम पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीड़ित का पुत्र गंभीर हालत में घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की मदद से अमित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा ...