बलिया, अक्टूबर 9 -- नगरा। कस्बा के सीएचसी मोड़ पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मारते हुए खेत में जाकर पलट गयी। हादसे में कस्बा निवासी 50 वर्षीय खुर्शीद तथा उनकी पत्नी 43 वर्षीय शमीम आरा घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन दोनों को मऊ लेकर चले गये। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त कार गड़वार की ओर से आ रही थी। उसमें सवार लोगों को भी हल्कीं चोटें आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...