धनबाद, जून 2 -- महुदा, प्रतिनिधि। धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग पर तेलमच्चो मोड़ के समीप रविवार की शाम सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात ब्रेजा कार की चपेट में आने से तेलमच्चो निवासी डॉ पी चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ईलाज के लिए एम्बुलेंस से बोकारो जनरल अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ पी चक्रवर्ती शाम 4 बजे अपने आवास न्यु कॉलोनी से स्कुटी से ऑफिस रोड तेलमच्चो बाजार स्थित अपने क्लीनिक जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से धनबाद की तरफ से आ रही ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। घटना में डॉ पी चक्रवर्ती सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हे उठाकर पहले प्राथमिक उपचार कराया, फिर उसे एंबुलेंस के से बोकारो जनरल अस्पताल भेज दिया। इस घटना में स्कुटी भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसका अगला चक्का ज...