रुडकी, जनवरी 23 -- ग्राम डेलना के पास शुक्रवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह ग्राम फलौदा निवासी श्याम सिंह अपने भतीजे राहुल के साथ किसी काम से इकबालपुर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम डेलना के पास आए तो पीछे से तेज गति से आ रही कार की चपेट में आने से दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक ने स्वयं घायलों को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के यहां भर्ती करने के बाद कार चालक ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। हादसे में राहुल के एक पैर की हड्डी टूट गई। हालांकि घायलों की ओर से किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...