नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी के सामने सड़क किनारे खड़ी कार की खिड़की का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निराला एस्पायर सोसाइटी में मनोज कुमार सिंह परिवार के साथ रहते हैं। मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी के सामने बाजार में सब्जी लेने के लिए रुक गए। वह अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर बाजार में सब्जी लेने चले गए। वह सब्जी लेकर वापस लौटे तो कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा मिला। सीट पर रखा बैग गया था। बैग में उनका लैपटॉप, पर्स, चार्जर और जरूरी दस्तावेज रखे थे। पीड़ित ने तुरंत घ...