नोएडा, नवम्बर 26 -- दादरी। माया विहार कॉलोनी में रास्ते में कार के आगे खड़े होने का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि माया विहार कॉलोनी में आकाश परिवार के साथ रहते हैं। वह 21 नवंबर की रात्रि में साढ़े नौ बजे अपनी कार में सवार होकर घर जा रहे थे। घर के सामने उनका पड़ोसी अरविंद खड़ा था। हाॅर्न बजाने पर वह नहीं हटा और गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो अपने भाई राहुल व अन्य लोगों को बुला लिया और मारपीट की। पीड़ित ने अरविंद , राहुल व अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...