फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर एनआईटी-एक-दो चौक पर फैक्टरी मालिक की कार का शीशा तोड़कर दो लाख 40 हजार और एक लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। यह वारदात गुरुवार रात की है। कोतवाली थानापुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, जवाहर कालोनी निवासी नवीन की सरूरपुर इलाके में फैक्टरी है। गुरुवार रात को वह कार में सवार होकर एनआईटी-एक बाजार में बिजली का सामान खरीदने के लिए आए हुए थे। उन्होंने अपनी कार को एक-दो चौक के पास निजी बैंक के एक एटीएम के सामने खड़ा कर दिया था। करीब पांच मिनट बाद वापस आए तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। वहीं कार के अंदर रखे दो लाख 40 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य कागजात गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस कोदी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज...