फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर वर्कशॉप संचालक की कार का शीशा तोड़कर दो लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। बाद में बैग को रोड किनारे फेंक गए। बुधवार को खेड़ी पुलथाना पुलिस ने पीड़ित वर्कशॉप संचालक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-10 निवासी नितिन ग्रेटर फरीदाबाद में कार की मरम्मत की वर्कशॉप चलाते हैं। नौ दिसंबर की रात करीब 8:30बजे वह अकॉर्ड अस्पताल के बराबर में एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने गए थे। करीब 15 मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो उनकी कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। कार के अंदर रखा बैग गायब था। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने वहां सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक युवक कार की...