फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक सवार दो अज्ञात युवक ओल्ड फरीदाबाद के गढ़ी मौहल्ला में स्कूल संचालक की कार का शीशा तोड़कर छह लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। यह वारदात गुरुवार दोपहर बाद की है। ओल्ड फरीदाबाद के गढ़ी मौहल्ला निवासी वेदराम स्कूल चलाते हैं। गुरुवार दोपहर को बैंक से छह लाख निकाले और घर के आगे गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनकी कार का शीशा तोड़कर रुपयों का बैग लेकर चंपत हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...