कानपुर, दिसम्बर 27 -- कल्याणपुर। नोएडा निवासी अंकुश गुप्ता तीन दिन पहले कानपुर स्थित गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल स्टेट आवास पर आए थे। 26 दिसंबर को वह पत्नी व छह वर्षीय बेटे के साथ कोका-कोला चौराहा के पास स्थित मॉल पहुंचे, जहां पार्किंग में कार खड़ी कर वह खरीदारी करने अंदर चले गए। इस दौरान गाड़ी का शीशा तोड़कर किसी ने अंदर रखा पत्नी का पर्स पार कर दिया। जिसमें जरूरी कागजात रखे थे। स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...