नोएडा, जुलाई 29 -- नोएडा। शहर निवासी विरेंद्र सिंह दो जुलाई को रात करीब नौ बजे घर के नजदीक सेक्टर-51 स्थित कट के पास पहुंचे। वहां कार खड़ी कर विरेंद्र पास की सब्जी मंडी में खरीदारी करने चले गए। वह लौट कर आए तो कार का शीशा टूटा मिला। कार के अंदर रखा बैग गायब था। बैग में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठक-ठक गिरोह पर वारदात करने की आशंका जाहिर की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...