नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा। सेक्टर-49 थानाक्षेत्र स्थित मॉल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोर लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। थाने में दी शिकायत में तनुजा जोशी ने बताया कि बीते रविवार को वह खरीदारी करने के लिए अपनी कार से थानाक्षेत्र स्थित मॉल में आई थीं। खरीदारी कर जब वह बाहर निकलीं तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और अंदर रखा लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान गायब है। ठक-ठक गिरोह के सदस्यों पर वारदात करने की आशंका है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...