रुडकी, मई 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर सोमवार की शाम युवकों ने कार का शीशा तोड़कर नगदी और सामान चोरी कर लिया। लक्सर की रेलवे कॉलोनी निवासी संदीप कुमार सोमवार की शाम रुड़की में अपनी पत्नी को साथ लेकर दवाई दिलाने आया था। हरिद्वार रोड पर कार को खड़ी कर दूसरी ओर चाट खाने के लिए चले गए। आरोप है तभी कुछ युवक आए और कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा पर्स, सोने की अंगुठी और अन्य सामान चुरा लिया। पीड़ित जब वापस आया तो कार का शीशा टूटा देकर हैरान रह गया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि पर्स में तकरीबन पाच हजार रुपये थे। बता दें कि दो दिन पहले भी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक महिला की झपट्टा मारकर बाइक सवार अज्ञात युवक सोने की चेन छीन लेकर फरार हो गए थे। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा...