बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बंधवा गांव के पास सोमवार सुबह कार का टायर फटने से कार सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी शुकुल बाजार अमेठी में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबेहा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के नजदीक सोमवार सुबह पांच बजे अचानक आर्टिका कार का अगले पहिया का टायर फट गया। जिसके चलते कार हाइवे पर पलट गई और आगे जा रही पिकअप से टकरा गई। इस हादसे में लखनऊ से बलिया जा रहे राजेश, नसीम, जोसेफ राय व गौतम कुमार निवासी बलिया घायल हो गए। घायलों को नजदीक स्थिति सीएचसी शुकुल बाजार ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...