गुड़गांव, नवम्बर 29 -- सोहना,संवाददाता। सोहना के बालूदा मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार सोहना के गांव बालूदा निवासी खुशहाल शुक्रवार देर रात करीब दो बजे अपनी ड्यूटी समाप्त कर कार से घर लौट रहे थे। सोहना से बालूदा जाने वाले मार्ग पर जब वह अपने घर से मात्र एक किलोमीटर पहले थे, तभी मोड़ पर खेतों से भागती हुई एक नीलगाय सड़क पार करने लगी। वह सीधे कार के सामने आ गई। संतुलन बिगड़ने के कारण कार रॉन्ग साइड में चली गई और सड़क किनारे मोटे पेड़ से जाकर सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अगले हिस्से के टूटे हुए पुर्जे लगभग दस फुीट दूर तक जा गिरे। हालांकि, दुर्घट...