जमुई, जून 5 -- बरहट, निज संवाददाता। मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा ढ़ाबा चौक पर बुधवार को कार और कंटेनर में टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बायपास के रास्ते लक्ष्मीपुर की ओर जा रही थी जबकि कंटेनर लक्ष्मीपुर के रास्ते आ रही थी। बाबा ढ़ाबा के पास दोनों गाड़ियों से आमने सामने टक्कर हो गई जिस कार चालक पीयूष कुमार सहित उसमें सवार अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई। घटना के बाद दोनों चालकों में एक दूसरे की गलती कह विवाद होने लगा तो कुछ लोगों ने इसकी सूचना मलयपुर पुलिस ने दिया। फिर दोनों चालकों ने आपस में समझौता कर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...