नैनीताल, जुलाई 25 -- गरमपानी। खैरना-रानीखेत रोड पर कनवाड़ी की पहाड़ी के नीचे शुक्रवार दोपहर में कार और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। खैरना से धारी जा रही एक स्कूटी और भुजान से भवाली की तरफ जा रही एक कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के अन्दर के सभी एयर बैग खुल गए। टक्कर में स्कूटी सवार 18 वर्षीय सौरभ पुत्र दलीप सिंह व 12 वर्षीय रौनक पुत्र पान सिंह दोनों निवासी धारी समेत कार चालक 44वर्षीय वैभव पुत्र मोहन चंद्र निवासी भवाली चोटिल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...