आरा, अगस्त 26 -- पीरो, संवाद सूत्र। वाहन चेकिंग के दौरान अगिआंव बाजार चौक पर पुलिस ने कार समेत अंग्रेजी शराब बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोहनी निवासी भूषण कुमार, चंदन शरण और अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बघउड़ा निवासी सुमित कुमार शामिल हैं। सघन पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कार से अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बघउड़ गांव में भारी मात्रा अंग्रेजी शराब लायी जा रही है। पुलिस ने अगिआंव बाजार चौक के पास जाल बिछाया और वाहन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान कार से शराब बरामद कर लिया गया। कार से तीनों तस्कर गिरफ्तार कर लिये गये। फिलवक्त पुलिस शराब का विवरण नहीं दे पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...