गाजीपुर, अप्रैल 26 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव पतार के सामने मैजिक और लग्जरी कार की जोरदार टक्कर में मैजिक पर सवार महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए गाजीपुर ले जाया गया। दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पतार गांव के रहने वाले महिला व पुरुष मजदूर प्याज की खुदाई करने के बाद करईल क्षेत्र से मैजिक पर सवार होकर गांव के लिए वापस आ रहे थे। गांव के सामने पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही कार और मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मैजिक में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनंद फलन में सरकारी एंबुलेंस से घायलों को मुहम्मदाबाद और गाज़ीपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में पतार गांव निवासी संगीता, रितु, कुसुम, सोनू बिन्द, रीता, सीमा देवी, रामवती देवी, तूफानी गंभीर रू...