मुंगेर, नवम्बर 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के एनएच-333 स्थित लोहची के समीप कार और मैजिक के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के राजोपुर निवासी मोहन यादव, मिथिलेश यादव और मणिकांत यादव हवेली खड़गपुर प्रखंड के बड़ी मंझगांय बिंद टोला गांव में पुष्प कुमार के यहां श्रद्धा भोज में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही शामपुर थाना की डायल-112 मौके पर पहुंच कर सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि जख्मी के ...