लखनऊ, फरवरी 25 -- इटौंजा के चांदपुर में सोमवार को विपरीत दिशा में फर्राटा भर रही कार बाइक से टकरा गई। इससे कार का अगला पहिया फट गया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। वहीं, कार सवार 12 बच्चे बाल-बाल बच गए। सीतापुर के कमलापुर निवासी लवकुश यादव सोमवार को लखनऊ से घर जा रहे थे। वह इटौंजा के चांदपुर पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा में आ रही स्कूली बच्चों से भरी कार ने टक्कर मार दी। लवकुश उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार का अगला पहिया फट गया। हादसा देख बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। देखते ही देखते ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने लवकुश को अस्पताल भेजवाया। वहीं, बच्चों को कार से बाहर निकालकर कुछ दूरी पर स्थित उनके स्कूल भेजवा दिया। कार में 12 बच्चे सवार थे। कार सभी को इटौंजा स्थित निजी स्कूल ले जा रही थी। इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक तहरी...