गाजीपुर, फरवरी 19 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के बापू विद्यालय के पास सोमवार की रात कार और बाइक की टक्कर हो गई। मौके पर ही बाइक सवार सेंदुरा गांव निवासी दमोदर वनवासी की मौत हो गई। वहीं दो साथी अवधेश व बालेश्वर का पैर टूट गया। मौके से चालक कार छोड़ फरार हो गया। दोनों घायलों को पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को सेंदुरा गांव निवासी दमोदर वनवासी दो साथियों के साथ बाइक से घर जा रहा था। पचोखर गांव के पास किसी कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। इसी दौरान करंडा के कटरिया निवासी आशुतोष अपने ननिहाल नूरपुर तिलकोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी पचोखर गांव के पास बाइक सवार तीनों को घायल देखा तो उन्होंने पचोखर निवासी पंकज तिवारी को सूचना दी। मौके पर पह...