बागपत, अप्रैल 29 -- मेरठ-बागपत मार्ग पर बालैनी टोल प्लाजा के समीप कार और बाइक की टक्कर मे बाइक सवार दंपत्ति घायल। घायल महिला की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बागपत के निबाली गांव निवासी पवन अपनी पत्नी राखी के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ से वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वह बालैनी टोल प्लाजा के समीप पहुँचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उनको टक्कर मारकर भाग गई। जिसमे दोनो पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर आए ग्रामीणो ने दोनो घायलो को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया। राखी की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक की तलाश मे जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...