उरई, दिसम्बर 24 -- जालौन। कोतवाली क्षेत्र में हरदोई रोड पर छानी खास के पास कार और बाइक की टक्कर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सभी का उपचार किया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायलों को उच्च संस्थान रेफर किया गया। जालौन हरदोई रोड पर छानी खास के पास जालौन से जा रही कार चालक ने हरदोई तरफ से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार चालक भी अपना नियंत्रण खोकर खंदक में गिर गई जिससे उसमें सवार चार युवक तथा बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहां से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों अस्पताल पहुंचाया जहां आदेश 19 वर्ष, आसिफ 20 वर्ष, ऋतिक 3...