सासाराम, अप्रैल 30 -- दिनारा, एक संवाददाता। नेशनल हाइवे पर थाना क्षेत्र के सरना ओवरब्रिज के समीप बुधवार शाम कार व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें कार और बाइक पर सवार दो बच्ची समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। जख्मियों में बक्सर जिले के सिकरौल थाना अंतर्गत अकड़ौरा निवासी कमला चौहान के पुत्र उमाशंकर चौहान, बड़की अकोढ़ी निवासी दीनानाथ राय की पुत्री निशा कुमारी , दिनारा के मरुआं गांव के अजय कुमार सिंह की पुत्री सुरुचि कुमारी तथा करगहर थाना क्षेत्र के बड़हरी ओपी के अदई निवासी रविरंजन सिंह तथा दिनारा थाना क्षेत्र सैसड निवासी हीरामन चौधरी शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार, गंभ...