बिजनौर, मई 3 -- कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के गौसपुर चौराहे के पास शुक्रवार को कार-बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को नगीना-कोतवाली मार्ग पर गौसपुर चौराहे के पास बाइक सवार सचिन पुत्र चरन सिंह निवासी कीकर थाना नूरपुर व गोलू पुत्र राकेश निवासी सूरजा नगर थाना नहटौर जो रिश्ते में बदौलोपुर मठेरी जा रहे थे। नगीना की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार सचिन को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन व गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन व गोलू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली में भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत चिंताजनक देखते ह...