जौनपुर, सितम्बर 9 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हौज तिराहे के पास सोमवार की देर रात कार और बाइक की टक्कर में पल्सर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पल्सर दुर्घटना के बाद जलकर राख हो गई है। घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां से दोनों की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी से पल्सर सवार अमन 24 वर्षीय सोनकर तथा 20 वर्षीय शुभम सोनकर पुत्र वित्तन सोनकर निवासी नाटी इमली थाना जैतपुर जनपद वाराणसी अपनी बाइक से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे। टोल प्लाजा के आगे हौज तिराहे के पास एक कार गलत साइड से अचानक सामने आ गई। तेज रफ्तार बाइक कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक दूर जाकर गिर गए। उन्हें गम्भीर चोट आयी। दूसरी तरफ बाइक में आग लग गयी...