बिजनौर, जुलाई 11 -- स्योहारा। शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे हसनपुर पालकी नहर के पास एक मारुति कार और दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। जिसको पुलिस ने 112 एंबुलेंस से धामपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया है। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य बाइक सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सयोहारा में अपना उपचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रईस अहमद,हरिओम 19 वर्ष पुत्र रामदयाल मुजफ़रनगर, संदीप 29 वर्ष पुत्र राजकुमार बधाईपुर रोहना निवासी मुज़फ़्फ़र नगर सफेद रंग की मारुती कार संख्या डी एल 6 सी एस 1735 से स्योहारा की दिशा में अपने रिश्तेदारी में आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी जैसे ही कार नहर के पुल से स्योहारा की दिशा मे बढ़ी, अधिक गति के कारण नियंत्रित नही...