हजारीबाग, अगस्त 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। एनएच 522 में भेलवारा के पास शुक्रवार को दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हजारीबाग की ओर से आ रही कार की यात्री बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस बीच एनएच थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। सूचना पर विष्णुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...