लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- खुटार-मैलानी के मध्य गाड़ीघाट के निकट बस और कार की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गए। घायलो को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैलानी थाना के अन्तर्गत गाड़ीघाट पर प्राईवेट बस और निजी कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें आसिफ अली, अनिल पुत्र कैलाश,लल्लू पुत्र सोबरन,किशन पुत्र लल्लूलाल और अनीता पाल को मामूली चोटें आई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाकर यातायात को सुचारू कराया है। विदित हो कि गाड़ीघाट से प्रसादपुर तक कई स्थानो पर तीव्र मोड़ होने से अक्सर सड़क दुघटनायें होती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...