लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- मोहम्मदी। क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव सिसोरा निकूमपुर के पास पुवायां जा रही पिकअप में पीछे से चल रहे ऑल्टो कार चालक बरसात के चलते टकरा गया। जिससे कार में सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर भर्ती कराया हालत नाजुक होने के चलते सभी को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार नकेड़ा निवासी नन्हे शाह अपनी कार में गोमती मोड निवासी परमवीर और उनके पुत्र नवजोत सिंह के साथ गांव जा रहे थे। तेज बारिश के चलते आगे चल रही डीसीएम से टकरा गए, जिससे कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...