सीतापुर, अप्रैल 30 -- लहरपुर और मिश्रिख क्षेत्र में हुए हादसे सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर और मिश्रिख थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रैक्टर ट्राली और कार पलटने से 11 लोग घायल हो गए। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम बेहड़ा कोदहरा से लखीमपुर की ओर जा रही बारात में शामिल बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग सरवन (19), सुकरीत (19), संतोष (40) और शंकर (60) घायल हो गए। सभी घायल बेहड़ा कोदहरा के निवासी हैं। 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 60 वर्षीय शंकर की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं दूसरी घटना में मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के क़ुतुब नगर मिश्रिख मार्ग पर मुंडन से वापस आ रही...