काशीपुर, फरवरी 28 -- बजपुर, संवाददाता। दोराहा में गुरुवार की देर रात कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। एक कार स्वार रामपुर की ओर जा रही थी कि इसी बीच दोराहा रामपुर रोड उत्तराखंड सीमा के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक रिहान निवासी स्वार रामपुर और उसकी माता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही दोराहा पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ओर लोगों ने घायलों को बाजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...