गोंडा, जनवरी 27 -- मनकापुर, संवाददाता। मनकापुर -मसकनवां मार्ग पर स्थित बल्लीपुर गांव के पास रविवार को कार व ट्रैक्टर में आमने सामने भिडंत हो गयी। हादसे में ट्रैक्टर व कार क्षतिग्रस्त हो गया वहीं, कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बल्लीपुर प्रधान राकेश गुप्ता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को मनकापुर सीएचसी भिजवाया। बताया जा रहा हैकि चमन चन्द गुप्ता (36) निवासी गांधी नगर उतरौला जिला बलरामपुर अपनी पत्नी रोशनी गुप्ता व पिता अमरचन्द तथा दो वर्ष के बच्चे के साथ महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे । मसकनवा बाजार में किसी रिश्तेदार को छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। बल्लीपुर बाजार पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अचानक गाड़ी दाहिने तरफ मोड़ दी। इससे भीषण दुर्घटना हो गई। कार चला रहे चमन चन्द गुप्...