गिरडीह, अक्टूबर 14 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुघर्टना में 5 व्यक्ति घायल हो गए हैं। इसमें दो को गंभीर चोट लगी है। सभी का प्राथमिक इलाज बगोदर ट्रामा सेंटर में किया गया। गंभीर रुप से घायल दो लोगों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेशनल हाईवे के सोनतुरपी/ गैड़ा में कार और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। कार धनबाद से गया की ओर जा रहा था जबकि टोटो रोड पार कर बगोदर की ओर जा रहा था। घायलों में टोटो सवार बिष्णुगढ़ के गैड़ा पंचायत अंतर्गत डुंगो निवासी मालती देवी, दिपांशु कुमार, सूरज यादव, दुर्गेश यादव एवं कार के ड्राइवर धनबाद दिल मोहम्मद शामिल हैं। इसमें दिल मोहम्मद सहित दो लोगों को गंभीर चोट लगी है। दोनों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य द...