लखीसराय, मई 4 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ चौक शेखपुरा मुख्य सड़क पर नदियामा गांव के समीप स्विफ्ट डिजाइर और टोटो में टक्कर हो जाने से टोटो चालक सहित सवार पांच लोग जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना रामगढ़ चौक थाने को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल लखीसराय भेजा तथा क्षतिग्रस्त वाहन को थाना लाया गया। जख्मी की पहचान शेखपुरा जिले के चेवारा थाना अंतर्गत शकारा गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र श्याम सुंदर पासवान, श्याम सुंदर पासवान की पत्नी आरती देवी, पुत्री इशामी कुमारी, सृष्टि कुमारी एवं टोटो चालक दामोदरपुर निवासी परमेश्वर पासवान के पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है। जानकारी के मुताबिक श्याम सुंदर पासवान अपने ससुराल दामोदरपुर से अपना घर टोटो से जा रहा था जो रास्ते ...