कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत इंदरवा सलैयडीह के समीप कार और टोटो के बीच टक्कर हो गयी। इसके बाद कार पेड़ में जाकर टकरा गई। इससे कार सवार दो लोग और टोटो चालक घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह लगभग 10.30 बजे की है। घायल की पहचान 23 वर्षीय अनिल कुमार, पिता- केदार पंडित, नवलशाही, 65 वर्षीय केदार पंडित, पिता-प्रसादी पंडित, ढाब और टोटो चालक संजय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीन लोग डोमचांच से कोडरमा की तरफ आ रहे थे,तभी सलैयडीह के समीप टोटो में टकराकर कार पेड़ में जाकर टक्कर मार दी। इसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए। जबकि टोटो चालक को भी चोट लगी है। इसके बाद आनन- फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों ग...