शाहजहांपुर, मार्च 7 -- कांट। कांट जलालाबाद रोड पर छोटा भैंसटा गांव के पास गुरुवार देर शाम एक टैम्पो और कार में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी। कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, टैंपो में बैठी चार छात्राएं घायल हो गई, जिसमें से दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल भेज दिया। बताते हैं कि छात्राएं जलालाबाद अपने घर जा रही थी। जानकारी कर पुलिस ने छात्राओं के परिवार वालों को सूचना दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...