चम्पावत, मार्च 1 -- टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बाराकोट संतोला के पास कार और कैंटर की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों का उप जिला अस्पताल में उपचार किया गया। बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार एमएच 47 डब्ल्यू 3619 और पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहे कैंटर यूके 05सी 1854 के बीच संतोला के पास भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार गौरव सिंह, निकिता सिंह, अंकित सिंह और अंजलि सिंह चोटिल हो गए। घायलों को निजी वाहनों से उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लोहाघाट भेजा। चारों के सिर और पैर में चोट आई है। डॉ. करन और डॉ. दीक्षा ने ने बताया कि चारों की हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...