मोतिहारी, जुलाई 26 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक कार व एक ऑटो से भारी मात्रा में नेपाली तथा देसी चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। सदर उत्पाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि सूचना पर मुफस्सिल व छतौनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक मारुति कर से 480 बोतल (144 लीटर) नेपाली तथा ऑटो से 134 बोतल (44.2 लीटर) नेपाली व 60 लीटर चुलाई बरामद की गई है। शराब बरामदगी के बाद कार सवार सूरज कुमार तथा ऑटो सवार अम्बिका राम व मुकेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा अलग-अलग जगहों से सात लोग को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ, धर्मेन्द्र कुमार, एएसआई रोशनी कुमार व बीएचजी के जवान शामिल थे।

हिंदी...