मुजफ्फरपुर, जून 17 -- बोचहां। शर्फुद्दीनपुर गुदरी बाजार व गोपालपुर गोपाल चौक पर सोमवार को सीओ विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध पार्किंग में खड़ी बाइक, ऑटो व कार चालकों का 75,000 का चालान काटा गया। सीओ ने कहा कि जाम लगा तो रोजाना चालान काटा जाएगा। इससे पहले उन्होंने न्यू मार्केट बोचहां में अभियान चला कर चालान काटा। उन्होंने बताया कि अवैध पार्किंग एवं दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण के कारण हर दिन भीषण जाम लगता है और लोग कड़ी धूप में काफी परेशान होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...