हजारीबाग, फरवरी 22 -- इचाक प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 शिक्षक मोड़ के पास कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह 7:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो आगे चल रही थी। जिसके पीछे चल रही स्विफ्ट डिजायर कार का अगला टायर अचानक उड़ गया इसके चलते चालक ने वाहन से नियंत्रण को खोते हुए आगे चल रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण ऑटो चला रहा श्याम देव साव 44 वर्ष उसकी पत्नी नीलम देवी 39 वर्ष ग्राम कोईंड,थाना इटखोरी जिला चतरा घायल हो गया। इसके अलावा ऑटो पर सवार दो अन्य लोग के घायल होने की सूचना है घायलों में नीलम देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे इचाक पुलिस के पेट्रोलिंग दल और एनएच 33 कर्मियों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया नीलम के परिजनो...