रुडकी, जुलाई 18 -- लिब्बरहेड़ी मिल के सामने शुक्रवार को कार और एक ऑटो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसा शुक्रवार को दोपहर में हुआ है। कार हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी जबकि ऑटो मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की दिशा में आ रहा था। दोनों वाहन लिब्बरहेड़ी मिल के सामने पहुंचे तो आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में कार के चालक दीपक, निवासी मुजफ्फरनगर और ऑटो में सवार राजन, नरेंद्र, भावना, वर्ष, प्रियंका निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, ऑटो चालक रामप्रसाद निवासी वुहाड़ा थाना इसराना पानीपत घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...