सीतापुर, नवम्बर 3 -- शहर कोतवाली स्थित वैदेही वाटिका के पास हुआ हादसा सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र वैदेही वाटिका के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग घायल हो गए। जानकारी के खैराबाद से सवारी भरकर सीतापुर आ रहे ई रिक्सा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। भयानक टक्कर में ई-रिक्शा घसीट कर सड़क किनारे पलट गया और कार पार्क की दीवार से जा टकराई। हादसे में कार मालिक सहित ई-रिक्शा सवार मछरेहटा के संडीला निवासी मुन्ना लाल,खैराबाद के बघौना निवासी पंकज पाल,कटरा नेवाजी टोला के मोहम्मदमोबिन,नूरदीन,रुक्सार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस व एम्बुलेन्स को दी और तुरंत घायलों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौक...