गाजीपुर, जुलाई 18 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के परजीपाह चट्टी के पास शुक्रवार को कार तथा ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिहार से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार कार ने परजीपाह हनुमान मंदिर के पास कासिमाबाद की तरफ से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें ई रिक्शा चालक तथा उसमें सवार मरदह थाना क्षेत्र के बोगना निवासी कृष्ण चौहान पुत्र जितेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये। कार के आगे का एयरबैग खुल गया और सभी सवार बच गए। ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...