प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- खुद की ऑटो से ससुराल जा रहे युवक को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक को सीएचसी लाए, गंभीर हालत में रेफर कर दिया। प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के गंगा घाट निवासी राम कृष्ण त्रिपाठी का बेटा सुनील त्रिपाठी शुक्रवार दोपहर में कार से लखनऊ से अपने घर प्रयागराज लौट रहा था। जैसे ही वह मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामलीला मिलिट्री बाग के पास हाईवे पर पहुंचे। सामने से ऑटो से आ रहे सहदेव का 25 वर्षीय बेटा अवधेश मौर्य निवासी मंडारा मंसूराबाद नवाबगंज प्रयागराज से टक्कर हो गई। हादसे में अवधेश गंभीर घायल हो गया। कार सवार सुनील को भी हल्की चोटें आई। मौके पर पहुंचे दरोगा नदीम खान ने घायल को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी डाक्टरों ने स्वरुपरानी नेहरू अस्प...