मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के गोनौरा इंडा के समीप गुरुवार को ऑटो व कार की टक्कर में ऑटो चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरैया थाने के माधौल निवासी विशाल कुमार (14), आरती देवी (55) व चालक ठहरा ठाकुरबाड़ी निवासी चंदन कुमार साह (27) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि ऑटो सवार मुजफ्फरपुर से इलाज कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरैया की तरफ से आ रही कार से ऑटो की टक्कर हो गई। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...