देवरिया, अक्टूबर 1 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। कार एवं बाइक में टक्कर होने से कार सवार समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है । सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर भरौली चौराहे के समीप मंगलवार को दोपहर में देवरिया की ओर जा रहे दो वाहनों एक कार एवं बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के रहने वाले बाइक सवार बालेश्वर गुप्ता (45) एवं कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...