फिरोजाबाद, जून 22 -- जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता ससुराल से निकाले जाने के बाद काफी वक्त से अपने मायके में रह रही है। ससुरालीजनों से समझौते के प्रयास विफल होने पर पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुहम्मद गंज निवासी रहीस अहमद की बेटी का निकाह 22 अक्तूबर 2022 में साबरी मस्जिद वाली गली गालिब नगर निवासी मो.माजिद सिद्दीकी के साथ हुआ था। परिजनों ने दहेज में एक बाइक, पांच लाख नकद एवं सोने-चांदी के जेवर एवं अन्य गृहस्थी का सामान दिया। आरोप है कि विवाहिता के ससुराल में पहुंचने के कुछ दिन बाद ही सास फरजाना, जाईद, मुन्ना, ननद साईन, बहनोई मेहराज, मामा अनवार खान दहेज को लेकर ताने मारने लगे। बात-बात पर मारपीट करने के साथ में भूखा प्यासा रखते। उसके साथ डंडों...